नीतीश कुमार और तेजस्वी एक फ्लाइट में सफर करते हुए
- Advertisement -

पटनाः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के परिणाम आने के बाद अब पार्टियों के बीच बैठक का दौरा शुरु हो गया है। जनता के जनादेश के बाद से एक बात तो साफ हो गया है कि किसी एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें नहीं मिली है। हालांकि एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़े को आराम से पार कर चुकी है। इसी बीच दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता बैठक करने वाले हैं। इसी के तहते नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। राजनीतिक पंडित अगले 1 घंटे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

एक ही फ्लाइट में दोनों ने की यात्रा

बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद सबकी नजर सरकार के गठन पर है। भाजपा (BJP) को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। सरकार बनाने के ल‍िए उसे जदयू की जरूरत होगी। उधर, कांग्रेस भी जदयू की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है। उसे उम्‍मीद है क‍ि नीतीश पुरानी बातों को याद कर भाजपा का साथ छोड़ देंगे और इंडिया गठबंधन से मिलकर सरकार बनाएंगे। फ्लाइट में नीतीश आगे की सीट पर बैठे हैं तो उनके ठीक पीछे तेजस्वी बैठे हैं। दिल्ली तक उनकी यात्रा साथ हुई।

दिल्ली में एनडीए शाम में होगी बैठक

दिल्ली में एनडीए की बैठक शाम 4: 30 बजे होगी। दिल्ली में एनडीए की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10:40 की विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) बैठक में शामिल होंगे। साथ ही देश के तमाम एनडीए के सहयोगी पार्टियों के नेता बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बैठक में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावनाएं जताई जा रही है।  

इंडिया गठबंधन की भी होगी बैठक

वहीं, इंडीया गठबंधन की भी आज दिल्ली में बैठक होने वाली है। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आज दिल्ली में इंडीया गठबंधन की पहली बैठक होगी, जिसमें इंडी गठबंदन के सहयोगी दल शामिल होंगे। इंडी गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज यानी बुधवार शाम बैठक करने वाला है। बैठक में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की दिशा में पहल  करेगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हों गए। सबसे खास है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज एक ही फ्लाइट से दिल्ली चा रहे हैं. क्या प्लाइट में कोई गुल खिलने वाली है ?

ये भी पढ़ें…बिहार में नीतीश कुमार की बेहतर प्रदर्शन, चिराग पासवान के सभी प्रत्याशी आगे

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here