- Advertisement -

बीजेपी ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दे दिया है. जेडीयू के 6 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बिहार चुनाव के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार को जोरदार झटका दिया है.

बीजेपी में शामिल होने वाले सभी 6 जेडीयू विधायक अरूणाचल प्रदेश के हैं. जेडीयू विधायकों के नाम तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू शामिल हैं. वहीं पीपीए का एक विधायक कर्डो न्याग्योर भी बीजेपी में शामिल हो गए है.

अप्रैल 2019 में अरूणचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव हुआ था. इसमें बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जेडीयू 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें 7 सीटों पर चुनाव जीत गई थी. वही बीजेपी 41 सीटों पर चुनाव जीती थी. यहां पर कुल 60 सीटें हैं.

अरुणाचल में यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जबकि पिछले माह ही बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा और जदयू की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 125 सीटों के साथ कांटों के मुकाबले में बहुमत पाने में कामयाब रहा था। हालांकि इस चुनाव में नीतीश की अगुवाई वाले जदयू को काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन भाजपा ने जबर्दस्त कामयाबी हासिल की।

जदयू ने विधानसभा चुनाव 2020 में 115 प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 43 जीते और 72 चुनाव हार गए। वहीं, उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा की बात करें, तो इस चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें उन्होंने 74 सीटों पर जीत हासिल की। दूसरी ओर, राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को 110 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। इस गठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here