हेलिकॉप्टर के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर
- Advertisement -

 पटनाः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान काफी तेजी के साथ चल रहा है। सभी दल के बड़े नेता लगातार जनते के बीच जाकर अपने प्रत्याशी को जीताने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए मसौढ़ी गए थे, लेकिन बड़ा हादसा हो गया। दरअसल उनके हेलीकॉप्टर ने इसलिए उड़ान नहीं भरी क्योंकि उसमें तेल ही खत्म हो गया ? ऐसे में सीएम नीतीश गुस्से से आगबबूला हो गए और उन्हें पटना के पास मसौढ़ी से सड़क मार्ग से वापस लौटना पड़ा। एक तरह से यह मामला सीएम नीतीश की सुरक्षा चूक से जुड़ा रहा क्योंकि एक बड़ी लापरवाही इसमें देखने को मिली।

मसौढ़ी में जनसभा को किया संबोधित

सीएम नीतीश (Nitish kumar) रविवार को पाटलिपुत्र संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव का चुनाव प्रचार करने मसौढ़ी गए थे। मसौढ़ी गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। बाद में वे हेलीकॉप्टर की और बढ़े तो पता चला कि उनके हेलीकॉप्टर का तेल ही खत्म हो गया है। सीएम नीतीश यह सुनकर हैरान हो गए कि पायलट पटना से उड़ने के समय आनन-फानन में तेल लेना भूल गया था। इससे सीएम नीतीश गुस्से में आ गए। उन्होंने तुरंत आगे की यात्रा सडक मार्ग से करने का फैसला लिया। इससे सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों के होश उड़ गये। हालाँकि सीएम नीतीश अपने आगे की यात्रा के लिए सड़क मार्ग से ही निकल गये।

हैलिपैड पर खड़ा रहा हेलिकॉप्टर

वहीं सीएम नीतीश भले ही सड़क मार्ग से निकल गए, लेकिन वे जिस हेलीकॉप्टर से गए थे वह करीब एक घंटे तक वहीं हैलीपैड पर खड़ा रहा। ऐसे में सीएम के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ गई। अधिकारीयों की मानें तो यह एक बड़ी लापरवाही है। सीएम नीतीश की सुरक्षा से एक तरह से यह खिलवाड़ है। अगर तेल खत्म होने का मामला हवा में पता चलता तो बड़े हादसे की संभावना बन सकती है।

नीतीश कुमार ने रविवार को पाटलिपुत्र और पटना साहिब दोनों जगहों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसभा की। इसके पहले वर्ष 2020 में भी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार समस्‍तीपुर के हसनपुर पहुंचे थे। उस दौरान भी उनके हेलीकॉप्‍टर का इंधन ही खत्‍म हो गया था। हेलीकॉप्‍टर का इंधन खत्‍म होते ही प्रशासन स्‍तर पर अफरातफरी मच गई थी।

ये भी पढ़ें…आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने PM मोदी को लिखा लेटर, जातिगत गणना पर भी…

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here