- Advertisement -

नालंदा: नालंदा जिले के रहुई प्रखंड में पानी की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है। मई फरीदा पंचायत के मई गांव वार्ड नंबर 7, 8 और 9 में पिछले एक महीने से पीने के पानी की घोर किल्लत है। स्थानीय निवासियों के अनुसार नल जल योजना के तहत स्थापित मोटर की खराबी के कारण पूरी आपूर्ति व्यवस्था ठप पड़ गई है।

इस संकट के चलते ग्रामीणों को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए एक किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है। 90 वर्षीय पानो देवी ने दर्द भरे स्वर में बताया की पिछले 15 दिनों से मैं नहा नहीं पाई हूं। बच्चे परिश्रम कर पानी लाए हैं। तब जाकर स्नान कर पाई हूं।

मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर-9 की सदस्य मिंता देवी शादी-विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में पानी की आपूर्ति के लिए 500 रुपए की मांग करतीं हैं। रेखा देवी और पार्वती देवी ने कहा कि अगर हम पैसे नहीं देते हैं तो हमें पानी नहीं मिलता।

हालांकि, मिंता देवी ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा की ये सब झूठे आरोप हैं। मोटर खराब होने के कारण ही पानी की समस्या है। गुस्से में ग्रामीण ऐसी बातें कर रहे हैं।

बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले चुकी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

वहीं इस मामलें में पीएचडी की कनीय अभियंता अंजना कुमारी ने बताया कि मोटर जल जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हुई है। अगले दो दिनों में मोटर को बना लिया जाएगा। इसके उपरांत ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत दूर हो जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here