बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के बोधगया में स्टेट गेस्ट हाउस का उद्घाटना किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की तैयारियों और खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का यह दौरा पर्यटन, खेल और राज्य की वैश्विक छवि को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस दौरान 136 करोड़ की लागत से बना चार सितारा बोधगया अतिथि गृह का उदघाटन किया गया। बोधगया में 8 एकड़ क्षेत्र में फैले इस गेस्ट हाउस में कुल 130 बेड, 8 वीआईपी सुइट्स और 2 प्रेसिडेंशियल सुइट्स शामिल हैं. आईटीसी द्वारा निर्मित इस भवन में कुल 110 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के ठहराव की प्रीमियम सुविधा होगी। यह अतिथि गृह देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों, वीआईपी मेहमानों और सरकारी प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए बनाया गया है, जिससे बोधगया की पर्यटन क्षमता को नई मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के चरणों में पूजा-अर्चना की और ज्ञानभूमि बोधगया में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने 4 से 15 मई तक बिपार्ड गया और बोधगया स्थित आईआईएम में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की तैयारियों की समीक्षा की।
कुल 7 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने सुरक्षा, रहने और आयोजन स्थलों की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. यह आयोजन न केवल बिहार को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर प्रमुखता दिलाएगा, बल्कि पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय आयोजन की दृष्टि से भी बोधगया को वैश्विक पटल पर मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह विजन बिहार को आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें…गृह रक्षकों की बहाली के सिलसिले में डीएम- एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग