JDU दफ्तर में CM नीतीश का दिखा अलग अंदाज, मेजबान से करने लगे मेजबानी..

2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह सुबह जदयू दफ्तर पहुंचे। इस मौके पर सीएम नीतीश का अलग अंदाज ही दिखा। कार्यक्रम में नीतीश कुमार मेहबान बनकर आये थे, लेकिन वहां नेताओं और मंत्रियों की मेजबानी करने लगे। सीएम नीतीश को सम्मानित करने के लिए जो अंगवस्त्र लाया गया, सीएम नीतीश ने उसे उन्हें ही पहना दिया जो कार्यक्रम के मेजबान थे और सीएम नीतीश को अंगवस्त्र देने वाले थे। जिसके बाद एक के बाद एक सीएम नीतीश ने मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित मंच पर मौजूद तमाम मंत्रियों और नेताओं को अंगवस्त्र भेंट करने लगे।

दरअसल, सीएम नीतीश जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय में दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। हालांकि वे कार्यक्रम में मेहमान के रूप में पहुंचे थे, लेकिन उनका व्यवहार पूरी तरह मेजबान जैसा रहा। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जदयू के विधान पार्षद ललन सर्राफ जैसे ही मुख्यमंत्री का स्वागत करने पाग और अंगवस्त्र लेकर पहुंचे। नीतीश कुमार ने खुद ही पाग और अंगवस्त्र उनके हाथ से ले लिया और उल्टे उन्हें ही पाग और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित कर दिया।

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्रियों को भी पाग और अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। जिससे समारोह का माहौल और भी आत्मीय हो गया। सभी को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि जहां मुख्यमंत्री को सम्मानित किया जाना था।

वहां वे खुद सभी का सम्मान करने लगे। कार्यक्रम में नीतीश कुमार के इस साधारण और आत्मीय स्वभाव ने सभी को प्रभावित किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। एक बार फिर नीतीश कुमार ने यह दिखा दिया कि वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक जननायक हैं, जो औपचारिकताओं से परे, सहजता में विश्वास रखते हैं।

ये भी पढ़ें…जीतन राम मांझी ने अमित शाह से की मुलाकात, सीट शेयरिंग पर बात फाइनल!

Share This Article