बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से तैयारी चल रही है। साथ ही एनडीए और महागठबंधन के सियासी दिग्गजों का बिहार दौरा शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में पहुंचकर चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे और बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बड़ी बैठक की। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अचानक जेपी नड्डा से मुलाकात करने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से स्टेट गेस्ट हाउस में सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे. बंद कमरे के अंदर हुई इस मुलाकात के दौरान एनडीए की एकजुट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच अहम चर्चा हुई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा एक ही सोफे पर बैठे हुए थे. वहीं उन दोनों की बगल में एक तरफ बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और दूसरी तरफ सम्राट चौधरी थे. विजय चौधरी और मंगल पांडेय जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के सामने बैठे थे।
जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के बीच करीब 10 से 15 मिनट तक हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई रणनीति पर चर्चा की बात सामने आ रही है. वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार में एनडीए किस एजेंडे पर चुनाव में उतरेगी इसको लेकर भी नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच अहम बातचीत हुई. वहीं बिहार में चुनाव के दौरान एनडीए की एकजुटता को लेकर भी चर्चा की गयी. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के ठीक एक दिन बाद नीतीश कुमार और जेपी नड्डा की इस मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
बिहार में इन सियासी हलचलों और राजनीतिक दौरों को देखते हुए इस बात की चर्चा तेज है कि क्या बिहार में इस बार समय से पहले चुनाव होने वाले हैं. इस मामले को लेकर बिहार के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक संजय कुमार कहते हैं कि महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में एनडीए को शानदार जीत मिली है. वहीं देश के आम बजट में बिहार कोई कई सौगात मिली है. वहीं सीएम नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान कई घोषणाएं की गयी है. ऐसे में ये वैसे तमाम मुद्दे हैं, जिसके एनडीए की सरकार को विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है. इसलिए भी ऐसा संभव है कि एनडीए पहले चुनाव कराने की पहल करे ताकि चुनाव में इन घोषणाओं का लाभ मिल सके. बीते दिनों, सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने भी इशारा किया था कि एनडीए कभी भी चुनाव के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें…CM नीतीश को PM मोदी ने बताया लाडला.. तो क्या बोले निशांत कुमार? तेज प्रताप के ऑफर तगड़ा जवाब