पटनाः बिहार में पिछले साल एनडीए सरकार को लेकर कई चरह की चर्चाएं हो ही था, लेकिन यह चर्चा नए साल के आगमन के बाद भी जारी है। दरअसल प्रदेश के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद लालू यादव ने मुख्मंत्री नीतीश कुमार को फिर से महागठबंधन में आने का ऑफर दे दिया। जिसके बाद कई तरह के बातें शुरु हो गई।
लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारे घर के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हुए हैं। लालू यादव के इस आॉफर के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद प्रतिक्रिया दी। उन्होने राजद प्रमुख लालू यादव के ऑफर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि क्या बोल रहे हैं?
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों ने ने लालू के बयान पर सवाल किया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या बोल रहे हैं… छोड़िये न। बता दें कि नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव लगातार बोल रहे हैं कि राजद में उनके लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। साथ ही बोल रहे हैं कि बिहार को अब थका हुआ मुख्यमंत्री की जरुरत नहीं है।
ये भी पढ़ें…MLC की खाली सीट के लिए NDA में सहमति, JDU के प्रत्याशी जायेंगे विधान परिषद, जानिए