नीतीश कुमार
- Advertisement -

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रक्षाबंधन के मौके पर पार्क पहुंचे और यहां पीपल के पेड़ को राखी बांधी। साथ ही उन्होंने पेड़ भी लगाया। बता दें कि रक्षा बंधन के दिन बिहार में बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। सीएम नीतीश हर वर्ष की तरह आज भी पटना के पार्क में पीपल के पेड़ को राखी बांधी।

बता दें कि, CM नीतीश कुमार 2012 से लगातार वो रक्षाबंधन के मौके पर पेड़ को रक्षा सूत्र बांधते आ रहे हैं। पर्यावरण की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, इसलिए इस खास दिन का नाम ‘वृक्ष सुरक्षा दिवस’ रखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तमाम मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी पेड़-पौधों को राखी बांधी। इस मौके पर नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय चौधरी भी मौजूद थे। वहीं इसके पहले सोशल मीडिया पर ट्विट कर सीएम नीतीश ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकानाएं दीं। उन्होंने लिखा कि, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”

इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ वन पर्यावरण विभाग के मंत्री प्रेम कुमार और कई अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ लगाते हैं।

ये भी पढ़ें…जेल से रिहा हुए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, AK-47 मामले में पटना HC ने किया था बरी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here