नीतीश कुमार पीएम मोदी के पांव छुने की कोशिश करते हुए
- Advertisement -

पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद एनडीए (NDA) घटक दलों की दिल्ली में बैठक हुई है। इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नरेंद्र मोदी का पांव छूकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के एक चुनावी रैली में भी नरेंद्र मोदी के पांव छुआ था, जिसके बाद बिहार की राजनीति में विपक्ष के लोग खुब बवाल मचाये थे। खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने जमकर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि एनडीए में जाने के बाद नीतीश कुमार की कोई वजूद नहीं बचा है। हालांकि नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने जदयू का पूर्ण समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज ख़ुशी की बात है कि आप 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से होने जा रहे हैं। जदयू को लेकर चल रही तरह तरह की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सीएम नीतीश ने साफ किया कि हम पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं।

बिहार के सभी काम होंगा पूरा

साथ ही नीतीश ने यह भी कहा कि जो कुछ भी काम बाकी है वह सब पूरा होगा ऐसा हमें विश्वास है। उन्होंने बिहार को लेकर भी कहा कि नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में बिहार की सभी मांगों को पूरा करेंगे। विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उन लोगों को जितनी सीटें आई है अगली बार ऐसी कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। बिहार का सब काम को जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार थोड़ा इधर-उधर कुछ हो गया था, लेकिन अगली बार विपक्ष के पास कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास का काम हो रहा है।

एनडीए के प्रति जताई प्रतिबद्धता

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता को कई बार दोहराने के बाद कहा कि हम सबलोग आपके साथ हैं। आगे भी साथ चलेंगे. वहीं अपने सम्बोधन को खत्म करने के बाद नीतीश जब मंच की ओर बढ़े तो उन्होंने झुककर नरेंद्र मोदी के पांव छूकर आशीर्वाद लेने की कोशिश की। हालांकि नरेंद्र मोदी ने तेजी से उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। बाद में नीतीश ने मोदी को बधाई दी और आगे अपनी जगह पर बैठ गये। वहीं नीतीश कुमार के अचानक इस तरह मोदी को बधाई देने के पहले उनसे आशीर्वाद लेने वाली मुद्रा को देखकर हर कोई अचंभित रह गया। सीएम नीतीश ने अपने सम्बोधन में यह भी साफ किया कि रविवार को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। लेकिन उनकी इच्छा है कि शपथ ग्रहण का काम आज ही हो जाता तो अच्छा होता।

ये भी पढ़ें…NDA संसदीय बोर्ड की बैठक, नरेंद्र मोदी सरकार का कल हो सकता है शपथ ग्रहण !

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here