CM नीतीश की BJP नेताओं के साथ बैठक, बिहार के चुनावी मुद्दा को लेकर चर्चा तेज..

1 Min Read

बिहार चुनाव को लेकर बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्रियों की आपातकालीन बैठक अपने आवास पर बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया। सीएम ने मंत्रियों को कहा कि विकास का जो काम बाकी है उन सभी कामों को विधानसभा चुनाव से पहले कर लिया जाए।

सभी मंत्रियों से भी कहा कि अपने-अपने विभागों की कामकाज पर पूरी तरह नजर रखें और मुख्यमंत्री ने विभागों के कामकाज के बारे में भी मंत्रियों से बातचीत की। इस बात की जानकारी मंत्री प्रेम कुमार ने दी है।

ये भी पढ़ें...बिहार की निकम्मी, आवारा, नकारा सरकार.. BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद तेजस्वी का हमला, CM नीतीश को..

Share This Article