पटनाः तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हो रही है। जिसको लेकर सियासत में कई तरह की चर्चाएं भी शुरु हो गई है। जो तस्वीर वायरल हो रही है, दरअसल, वह राजभवन की है। बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान बिहार के गवर्नर के रुप में शपथ लिए है, जिस कार्यक्रम में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आमने सामने हो गए।
इसके बाद तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश कुमार कुमार को प्रणाम किया। पिर तो नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव का हाल- चाल पूछा। दोनों की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से शेयर हो रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान भी बढ़ गया है।
बता दें कि इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारे घर के दरवाजे खुले हैं. वे अगर आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साथ में आएं, हम सभी लोग मिलकर काम करें.लालू ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे ही हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।
दूसरी तरफ तेजस्वी यादव नए साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की विदाई तय बता रहे हैं। नए साल में बिहार में नई फसल और नई सरकार दिखेगी. जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी।
ये भी पढ़ें…MLC की खाली सीट के लिए NDA में सहमति, JDU के प्रत्याशी जायेंगे विधान परिषद, जानिए