पटना, संवाददाता।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजधानी पटना में मुस्लिम समुदाय के द्वारा विरोध जारी है। संसद में 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल पेश किए जाने की बात सामने आ रही है, जिस पर मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया है। इसी बीच बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशादुल्लाह और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे इस बिल को लेकर अपनी बात रखेंगे और किसी भी गलत प्रावधान को लागू नहीं होने देंगे।
सुन्नी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष मोहम्मद इरशादुल्लाह ने मुसलमानों से नीतीश कुमार की सरकार को 25 से 30 साल तक बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हम इसमें कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हैं। यदि यह बिल पास हुआ, तो कुछ न कुछ गलत जरूर होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुस्लिम समुदाय के लिए की गई पहल का जिक्र करते हुए कहा कि 9000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी, हर जिले में अल्पसंख्यकों के लिए आवासीय विद्यालय और कई अन्य विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2005 के पहले बिहार में कई बार दंगे हो चुके थे, लेकिन नीतीश कुमार के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ। वहीं, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास ने भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हमें इस बिल के संसद में पेश होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन अगर 2 अप्रैल को यह बिल पास होता है तो यह जल्दबाजी होगी। इस पर गंभीर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वक्फ बोर्ड के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगे और मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा करेंगे।