पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं। यह बातें बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी श्रवण कुमार ने कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता और जनता चाहती है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से भी चुनाव लड़े।
दरअसल, श्रवण कुमार से जब यह सवाल किया गया कि पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा की जा रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने वाले हैं? जिसके जवाब में सरवन कुमार ने कहा किया बिल्कुल गलत चर्चा चल रही है ऐसी कोई तैयारी नहीं है। हालांकि उत्तर प्रदेश की जनता यह जरूर चाहती है कि बिहार के मुख्यमंत्री वहां से चुनाव लड़े। लेकिन अंतिम तो पार्टी को ही तय करना है कि नीतीश कुमार कहां से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों के लोग यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार उनके यहां से चुनाव लड़े।
श्रवण कुमार ने कहा कि दरअसल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है और जो विकास किया है उसकी चर्चा पूरे देश में है और यही बचा है कि उत्तर प्रदेश के लोग भी चाह रहे हैं नीतीश कुमार उनके यहां सत्ता में आए। विशेष रुप से दलित समाज के लोग घड़ी समाज के लोग शोषित समाज के लोग नीतीश कुमार को अपना चेहरा बनाना चाह रहे हैं। लेकिन वहां से किन को चुनाव लड़ना है किन को नहीं यह तो अंतिम रूप से पार्टी को ही चयन करना है पार्टी जिसको चयन करके भेजेगी वह वहां से चुनाव लड़ेगा।
इधर विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले इस पर ध्यान दिए हुए हैं। इसमें मजबूती कैसे आए और आगे कैसे बढ़ रहे इस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातचीत कर काम करने में लगे हुए हैं। फिलहाल उनका कोई विशेष रूचि कहीं से चुनाव लड़ने का नहीं है बस हम लोग का एक ही मकसद है कि 2024 में देश की सत्ता से भाजपा को बेदखल करना।