एनएमओ ने सूबे के 80 शिविरों में दी निशुल्क सेवा : डॉ राजीव सिन्हा

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
शहर में धरमगंज रेल फाटक के नजदीक राधाकृष्णन हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) एवं स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने निशुल्क सेवा प्रदान किया । पटना से किशनगंज पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि एनएमओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजीव सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग प्रचारक रोशन राणा जी, विभाग कार्यवाह सुखदेव जी,नगर संघचालक विजय जी ,जिला सह कार्यवाह संजय कृष्ण, डॉ विजय कुमार सहित एमजीएम मेडिकल कालेज के डॉक्टरों में जगदीप सिंह,रवि प्रताप जी, विशाल जी ,अभिमन्यु जी, अंजना माझी, कमल नारायण जी ,आयूस जी , एवं एएनएम दीप्ति कुमारी ,बाबुल जी, लीजा जी ,फारमासिसट प्रांजल जी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि एनएमओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजीव सिन्हा ने कहा कि उतर बिहार के कुल सात जिलों में दो दिवसीय मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा अंतर्गत आयोजित कुल 80 शिविरों में एनएमओ ने अपनी सेवा दी। उन्होंने कहा कि समय -समय पर एनएमओ की टीम गरीबों के बीच स्वच्छता विषय पर जागरूक करते हैं। स्वस्थ रहने के लिए टिप्स देते हैं साथ ही साथ रोगियों की मुफ्त जांच और इलाज और दवाइयां भी जाती है। चूंकि गरीबी में अशिक्षा के कारण अंधविश्वास भी ज्यादा होता है इसलिए उन्हें बीमारी में झाड़-फूक इत्यादि से दूर रहने की सलाह दी जाती है और डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए जागरूक किया जाता है।

Share This Article