पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के छठे चरण में देश के अलग अलग राज्यों में 57 सीटों पर मतदान होना है। इसमें दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के साथ ही बिहार के 8 ससंदीय क्षेत्र शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है, जबकि दस्तावेजों की जांच 7 मई को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 मई है।
इस चरण में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे। छठे चरण में बिहार में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में चुनाव होना है. छठे चरण में जिन सीटों आर बिहार में चुनाव है वहां अभी एनडीए के सांसद हैं। ऐसे में इन सीटों पर एनडीए को अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है।
अब तक लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं। इसमें बिहार में नौ सीटों पर मतदान हो चूका है। उम्मीदवार को नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि तक सिर्फ तीन वाहन ले जाने की अनुमति होगी। प्रत्याशी समेत कुल पांच व्यक्ति ही एक साथ निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित रह सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी