- Advertisement -

सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांक स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 4472 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 1,52,296 हो गई है. जिसमें से 1,13,352 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 2646 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि 38,387 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, 522 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

असम में नये मरीजों की संख्या 3054 शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 118334 है. जबकि, 90698 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1971 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 27303 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 330 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 590 शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 13309 हो गई है. जबकि, 8033 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 186 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 5130 मरीजों का इलाज चल रहा है. 126 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 102 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 6609 हो गई है, वहीं 4774 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 167 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 1803 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 32 मरीज की मौत हो चुकी है.

अरुणाचल प्रदेश में 214 मरीजों की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 4574 हो गई है. वहीं 3167 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 92 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1399 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

नगालैंड में 49 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 4066 हो गई है. राज्य में 3314 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 101 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 732 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की हुई मौत.

मेघालय में 109 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2626 हो गई है. जिसमें से 1393 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 75 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1220 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि, 13 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सिक्किम में 34 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1738 हो गई है. वहीं 1304 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 429 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि, 05 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 20 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1040 हो गई है. जबकि, 669 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 371 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 02 मरीज राज्य से बाहर चला गया है.

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here