आरा, विशेष संवाददाता
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव में भोजपुर पुलिस और पटना एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर कुख्यात इनामी अपराधी बुटन चौधरी के घर से प्रतिबंधित अत्याधुनिक हथियार एके 47, उसकी दो मैगजीन और 43 गोलियां, दो हैण्ड ग्रेनेड और इंसास राइफल के दो मैगजीन बरामद किया है. हालांकि कुख्यात बूटन चौधरी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका, पर पुलिस ने उसके भाई कुख्यात अपराधी उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछ ताछ की जा रही है.
भोजपुर के एसपी मिस्टर राज ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उपेंद्र चौधरी बेलाउर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी का पति है. गिरफ्तार किये गए उपेंद्र चौधरी का भी आपराधिक इतिहास है. एके 47 समेत अन्य हथियारों की बरामदगी मामले में बूटन चौधरी और उपेंद्र चौधरी को नामजद आरोपी बनाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित हथियार कहां आया, इसकी जानकारी ली जा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए बाहरी एजेंसियों से भी मदद ली जाएगी.
बता दें कि कुख्यात बुटन चौधरी बीडीसी सदस्य दीपक साह की हत्या के मामले में फिलहाल फरार चल रहा है. नौ साल पहले भी एके 47 के साथ पुलिस ने उसके बेलाउर स्थित घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. उस पर पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
एके 47 के साथ कुख्यात उपेंद्र चौधरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोलियां और हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद
