संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह ने आज (मंगलवार को) बैठक की. बैठक में मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. ये बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.
बैठक में सत्र में विपक्ष की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने का भी फैसला किया गया. हालांकि अभी उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई रणनीतिक समूह की डिजिटल बैठक का मकसद विपक्ष को एकजुट कर संसद के मानसून सत्र में कई मुद्दों को उठाने पर चर्चा हुई. इसमें मुख्य तौर पर कोविड-19 पर सरकार को घेरने के साथ अर्थव्यवस्था को लेकर भी रणनीति बनाई गई.
इसके अलावा चीन के साथ सीमा विवाद, बेरोजगारी और संसद सत्र से प्रश्नकाल हटाने के मुद्दे पर विपक्ष सरकार से सवाल करेगी. इसी दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों सदनों में पार्टी के नेता और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा में सोनिया गांधी ने कहा कि इस बार राज्यसभा के उपसभापति के पद के लिए विपक्ष भी उम्मीदवार खड़ा करेगा.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, उप-सभापति पद के लिए किस पार्टी का उम्मीदवार होगा और कौन होगा, इस बारे में सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा. इसके जरिए कांग्रेस पार्टी संप्रग के अन्य घटक दलों एवं समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने का प्रयास करेगी.
बता दें कि राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव 14 सितंबर को कराए जाएंगे. इसी दिन से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा.
हिन्दुस्थान समाचार/आकाश