बक्सर में अपराधियों का तांडव, भूमि विवाद में पति-पत्नी को मारी गोली, बनारस रेफर

By Team Live Bihar 69 Views
1 Min Read

बक्सर जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया,जमीनी विवाद में अपराधियों ने पति और पत्नी को गोली मार दी. मामला धनसोई थाना क्षेत्र के जगमनपुर गांव की है.

मौके पर पहुंचे बक्सर सदर के एसडीपीओ गोरखराम के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. दोनों पीड़ितों को सिर में गोली मारी गई है. फिलहाल परिजनों से पूछताछ जारी है. गोली की आवाज सुन अगल बगल के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और आनन फानन में घायल पति पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को बनारस रेफर कर दिया है.

पीड़ित के नाती अनिष पांडे ने इस घटना के बाबत बताया कि पहले से ही जमीन को लेकर लगातार उनलोगों को धमकाया जा रहा था और देर रात हमारे परिजनों को गोली मारी गई.दोनों की हालत अभी गंभीर है. वहीं सदर एसडीपीओ ने कहा कि गोली मारने की सूचना हमें मिली है, फिलहाल अभी कोई आवेदन मिला नहीं है, लेकिन दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है आवेदन मिलने पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

Share This Article