गया: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में करीब 2 बजे अपराधियों ने अकौना मोड़ स्थित एक गोदाम में 25 लाख रुपए के लहसुन और आटे की लूट की है। अपराधी ट्रक लेकर पहुंचे थे। गोदाम मालिक शेख अब्दुल्ला के अनुसार, करीब 15-20 हथियारबंद अपराधी ट्रक से आए थे। गोदाम में मौजूद तीन कर्मचारियों को बंधक बनाया और मुख्य गेट खोल कर ट्रक को गोदाम के अंदर ले गए। डेढ़ घंटे के अंदर 150 पैकेट लहसुन और लगभग इतनी ही मात्रा में आटे के पैकेट डकैतों ने लोड कर लिए।
डकैतों ने जाते समय वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। बंधकों ने किसी तरह रस्सी खोलकर गोदाम मालिक को सूचना दी। शेख अब्दुल्ला ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
आमस थाना प्रभारी प्रियनन्दन आलोक ने बताया कि डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। मामले की तकनीकी जांच भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने घटना को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है। जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में इस डकैती से खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अपराधियों का गोदाम तक ट्रक लेकर पहुंचना और इतनी बड़ी मात्रा में सामान लूटकर फरार होना साफ तौर पर बताता है कि स्थानीय स्तर पर किसी की मदद से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। अब पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजर है कि इस मामले को वह कितनी तेजी से सुलझाती हैं।