- Advertisement -

लग्जरी कार रखना सबका सपना होता है. लेकिन 90 लाख की लग्जरी BMW कार से युवक अपने मुहल्ले का कचरा ढो रहा है. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग हैरान हो गए हैं. आखिर कोई ऐसा क्यों कर सकता है. यह मामला रांची का है.

सर्विसिंग सेंटर के विरोध में उठाया कदम

इसके बारे में रांची के प्रिंस श्रीवास्तव जो कार के मालिक उसने बताया कि डेढ़ साल पहले 90 लाख रुपए की BMW कार खरीदी थी. यह कार पिता को गिफ्ट किया था, पिता काफी खुश थे, लेकिन महज डेढ़ साल में ही कार में कई गड़बड़ी होने लगी. जब वह सर्विसिंग सेंटर गया तो उससे परेशान किया गया. पार्ट बदलने के नाम पर पैसा वसूला गया. उसके बाद भी उसकी कार ठीक नहीं हुई. परेशान होकर इससे कचरा उठाना शुरू किया है. एक साल से अधिक समय तक कार सर्विसिंग सेंटर में रही. उसके बाद भी ठीक नहीं किया गया.

प्रिंस ने कहा कि विरोध में कचरा उठाकर वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया. जिसके बाद कई और लोगों के कॉल आने लगे और वह बता रहे हैं कि उनकी भी कार में परेशानी है. सर्विस सेंटर वाले से परेशान है. प्रिंस कहते हैं कि इतनी महंगी कार देने के बाद भी वह अपने पिता को खुश नहीं कर पाया. इस कार से परेशान हो गए है. गैराज से निकालने के लिए भी 8 लोगों धक्का देने की जरूरत पड़ती है. इसलिए इस कार से कचरा उठवा रहे हैं. अब सर्विस सेंटर वाले को लग रहा है कि उनकी शिकायत हो रही है तो वह कॉल कर रहे है. लेकिन वह इससे कचरा उठाते रहेंगे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here