pappu yadav
पप्पू यादव शपथ लेते हुए
- Advertisement -

पटनाः लोकसभा में सांसदों के शपथग्रहण के दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के तेवर बिल्कुल अलग नजर आया। शपथ लेने के दौरान उन्होंने नारे लगाए जिसे सत्ता पक्ष ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद तो पप्पू ने अपना आपा ही खो दिया. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब से पप्पू यादव ने हाथ मिलाया लेकिन किरेन रिजिजू और प्रोटेम स्पीकर को जमकर खरी खोटी भी सुना डाली।

नारेबाजी से रोकने पर नाराज पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि मैं छह बार का सांसद हूं. आप मुझे सिखाएंगे? इसके बाद पप्पू ने पूरे एनडीए पर हमला करते हुए इशारा करते हुए कहा कि आप कृपा से जीते होंगे. मैं निर्दलीय जीता हूं. मैं चौथी बार निर्दलीय चुनाव जीतकर यहां आया हूं।

पप्पू यादव ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया। शपथ लेने के बाद अंत में उन्होंने नीट परीक्षा दोबारा से कराने की मांग की. साथ ही बिहार को विशेष राज्य के दर्ज की मांग भी की. पप्पू यादव ने सीमांचल जिंदाबाद, मानवताबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

ये बी पढ़ें…उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका, नीतीश कुमार ने कर दिया खेला, अब क्या ?

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here