भारी विरोध के बाद पार्क प्रवेश शुल्क घटाया अब 5 रुपये में मॉर्निंग वॉक, मासिक पास 100 रुपए में उपलब्ध

2 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई के नागरिकों के लिए राहत की खबर है। वन विभाग ने पार्कों के प्रवेश शुल्क में की गई बढ़ोतरी का फैसला वापस ले लिया है। विधायक श्रेयसी सिंह ने चिल्ड्रेन पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वालों को को खुद इसकी जानकारी दी।
नए फैसले के तहत, अब सुबह और शाम को पार्क में प्रवेश के लिए केवल 5 रुपए का टिकट लगेगा। वहीं, मॉर्निंग वॉकर्स के लिए मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक शुल्क भी निर्धारित किया गया है। इसके तहत मासिक पास का शुल्क ₹100, त्रैमासिक पास का शुल्क ₹250 और वार्षिक पास का शुल्क ₹1000 तय किया गया है।
1 अप्रैल से लागू की गई पुरानी दरों में मॉर्निंग वॉकर्स से ₹200 प्रति माह और सामान्य प्रवेश के लिए ₹20 प्रति व्यक्ति लिया जा रहा था। इस बढ़ोतरी का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बीते शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुल्क संशोधन का निर्देश दिया था।
विधायक श्रेयसी सिंह ने चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया और पार्क में जारी मरम्मत कार्यों को एक महीने के भीतर पूरा करने का भरोसा दिलाया। डीएफओ को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि पार्क की सुविधा और सौंदर्यीकरण में कोई कमी न रह जाए।
विधायक ने कहा कि नया शुल्क न्यूनतम रखा गया है, जिससे पार्क के नियमित रखरखाव में सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की भागीदारी और सुझावों से ही पार्क को बेहतर बनाया जाएगा।

Share This Article