पशुपति पारस का महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान, बोले-जल्द होने वाली है टूट, BJP को होगा फायदा

By Aslam Abbas 71 Views
3 Min Read
पशुपति कुमार पारस

पटनाः राष्ट्रिय लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रिय मंत्री मंत्री पशुपति पारस ने जदयू को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी का बिहार के साथ पूरे देश में सफाया हो जायेगा। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी नेता और दल पर हमलावर हैं। इनके इस बयानबाजी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह यह साफ़ कर चुके हैं कि वो अब पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष नहीं है। हालांकि, इसको लेकर कुशवाहा ने कोई रिएक्शन तो नहीं दिया है।लेकिन, उन्होंने साफ़ कर दिया है वो जिन चीज़ों की मांग कर रहे हैं यह करते रहेंगे। इस बीच अब उनके इस तरह के बयानबाजी को लेकर पशुपति कुमार पारस ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा भाजपा को फायदा दे रहे हैं और इससे जेडीयू और राजद में जल्द ही टूट देखने को मिलेगी। 

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा के तरफ से जेडीयू और नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं उससे निश्चित रूप से भाजपा को फायदा होगा। उनके इस बयानबाजी से राजद और महागठबंधन कमजोर होगी और उसमें टूट भी देखने को जल्द ही मिलेगा। इतना ही बयानों से बिहार में जेडीयू और भी बुरा हाल होगा। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जेडीयू और भी कमजोर होगी।

इसके आलावा जब पशुपति पारस से उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि, यदि वो आएंगे तो उसपर विचार किया जाएगा।  फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। लेकिन, वो आएंगे तो हमलोग उनका स्वागत ही करेंगे। हालांकि, अंतिम निर्णय उनको ही लेना है। 

इसके आलावा आगमी 25 फरवरी को महागठंधन के तरफ से बुलाई गयी रैली और उसी दिन भाजपा के गृह मंत्री का पटना आने के सवालों में शक्ति प्रदर्शन से जोड़े जाने के सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। शक्ति प्रदर्शन एक तरह के लोगों के बीच होता है और महागठंधन के अंदर ताकत कहि कहां बची हुई है। 

Share This Article