Patna Airport Flight Fare Explosion: शादी सीजन में पटना से उड़ान बनी सबसे महंगी, कोलकाता टिकट लंदन से भी महंगा!

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
Highlights
  • • Patna Airport से फ्लाइट किराया 5 गुना तक बढ़ा • Patna Kolkata flight price 66,765 रुपए तक पहुंचा • Patna Delhi flight fare 51 हजार के पार • Patna Mumbai flight ticket 52 हजार से ज्यादा • शादी सीजन बनी बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह

बिहार में इन दिनों शादी-ब्याह का मौसम पूरे जोरो-शोरों पर है और इसी के साथ Patna Airport flight fare ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में काम करने वाले लाखों बिहारी लोग शादी में शामिल होने के लिए अपने घर लौट रहे हैं और फिर वापस ड्यूटी पर भी जा रहे हैं। समय की कमी और तेजी से सफर की मजबूरी ने फ्लाइट को सबसे बड़ा विकल्प बना दिया है। लेकिन इसी मजबूरी का फायदा उठा कर एयरलाइन कंपनियों ने टिकटों के दाम आसमान से भी ऊपर पहुंचा दिए हैं।

Patna Airport flight fare में 5 गुना तक उछाल

आम दिनों में जहां Patna Airport flight fare आम आदमी की पहुंच में रहता था, वहीं अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं। पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की मांग इतनी तेज हो गई है कि कई रूट पर किराया 5 गुना तक बढ़ चुका है। हालत यह है कि अब देश के अंदर यात्रा करना विदेश से भी महंगा पड़ रहा है।

Patna Kolkata flight price बना सबसे बड़ा झटका

सामान्य दिनों में Patna Kolkata flight price करीब 3,500 से 4,000 रुपए के बीच रहता था। लेकिन इस समय यह किराया सीधा 66,765 रुपए तक पहुंच गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2790 और AI 2643 में यह रिकॉर्डतोड़ किराया देखा गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन पटना-कोलकाता का टिकट 66 हजार पार कर गया, उसी दिन दिल्ली से लंदन की इंटरनेशनल फ्लाइट सिर्फ 27,026 रुपए में उपलब्ध थी। यानी देश के अंदर उड़ान विदेश से दोगुनी महंगी हो गई।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-bulldozer-action-vijay-chaudhary-statement/

Patna Delhi flight fare ने भी उड़ाए होश

जहां आम दिनों में Patna Delhi flight fare 5 से 7 हजार रुपए तक रहता था, वहीं अब यह बढ़कर 51,332 रुपए तक पहुंच चुका है। शादी सीजन में दिल्ली से बिहार आने-जाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा होती है और इसी कारण इस रूट पर भी भारी दबाव देखा जा रहा है।

लोग मजबूरी में इतने महंगे टिकट खरीद रहे हैं क्योंकि शादी, नौकरी और जरूरी पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण यात्रा टाल पाना संभव नहीं है।

Patna Mumbai flight ticket ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड

Patna Mumbai flight ticket का हाल भी कुछ कम नहीं है। आम तौर पर 8 से 9 हजार रुपए में मिलने वाला टिकट अब नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए 40 हजार तक पहुंच चुका है। वहीं 1-स्टॉप फ्लाइट के लिए 50 हजार से ज्यादा कीमत वसूली जा रही है।

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 9585 और AI 2451 का किराया 52,303 रुपए तक दर्ज किया गया है, जो आम यात्रियों के लिए किसी झटके से कम नहीं।

Bengaluru और Chennai रूट पर भी भारी महंगाई

बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइटों ने भी सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां सामान्य समय में 6 से 7 हजार रुपए में मिलने वाला टिकट अब सीधे 60,666 रुपए तक बिक रहा है।

चेन्नई रूट का हाल भी कुछ अलग नहीं है। यहां 7 से 8 हजार रुपए का किराया अब 50 हजार के पार पहुंच चुका है। यानी दक्षिण भारत की यात्रा भी अब आम लोगों के लिए बेहद महंगी हो गई है।

Bihar wedding season flight demand ने बदले सारे समीकरण

इस बेतहाशा बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह है Bihar wedding season flight demand। नवंबर-दिसंबर का समय बिहार में शादी-ब्याह के लिए सबसे व्यस्त माना जाता है। लाखों प्रवासी बिहारी इसी दौरान अपने घर वापस लौटते हैं।

कम समय, लंबा सफर और ट्रेन में भीड़ के कारण लोग फ्लाइट को ही सुरक्षित और तेज विकल्प मानते हैं। लेकिन फ्लाइट की सीमित संख्या और अचानक बढ़ी मांग ने किराए में तूफानी उछाल ला दिया है।

यात्रियों की जेब पर सीधी मार

इस बढ़े हुए किराए का सबसे बड़ा असर आम यात्रियों पर पड़ रहा है। कई लोगों को मजबूरी में कर्ज लेकर या अपने जरूरी खर्च काटकर टिकट खरीदना पड़ रहा है। कुछ यात्रियों ने तो अपनी शादी की तारीख तक बदलने की बात भी कही है ताकि यात्रा का खर्च बचाया जा सके।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

एयरलाइन कंपनियों की दलील

एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि यह पूरी तरह डिमांड-सप्लाई का मामला है। जैसे ही शादी सीजन खत्म होगा और यात्रियों की भीड़ कम होगी, वैसे ही किराए अपने आप सामान्य स्तर पर लौट आएंगे। अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में हालात बेहतर होने की उम्मीद है।

क्या आगे और बढ़ सकते हैं दाम?

फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उनके अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह तक किराए में नरमी आने की संभावना कम है। जब तक शादी-ब्याह का दबाव बना रहेगा, तब तक Patna Airport flight fare आम लोगों की पहुंच से बाहर ही रहने वाला है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article