कोरोना का संक्रमण अभी थमा भी नहीं था कि अब बिहार में डेंगू का कहर फैलता जा रहा है. मरीजों के साथ साथ अब इसके संक्रमण ने डॉक्टरों पर भी अपना असर डालना शुरू कर दिया है. ताजा मामला सामने आ रहा है पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल से. जहां के रेसिडेंस कैंपस में इसका आतंक इतना फ़ैल गया है कि एक साथ 10 डॉक्टर इसकी चपेट में आ गए हैं.
इतना ही नहीं हैरान करने वाली बात यह है कि इन डॉक्टरों के साथ साथ इनके पांच परिजन भी डेंगू के शिकार हो गए हैं. पीड़ितो में नेफ्रोलॉजी, एनाटोमी, फिजियोलॉजी, एनेस्थेसिया के सीनियर डॉक्टर शामिल हैं.
इस बात की पुष्टि खुद आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने की है. उन्होंने बताया कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम से मच्छर मारने के लिए दवा का छिड़काव करने के लिए कहा गया है. दिवार से सटे गंदगी की वजह से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. ई-टाइप रेसीडेंशियल कैंपस में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से यह स्थिति पैदा हुई है.