पटना: राजधानी पटना में चलने वाली डीजल बसों के परिचालन पर 1 सितंबर से लगने वाली रोक को बढ़ा दिया गया है। अब पटना में डीजल से चलने वाली बसों के परिचालन पर रोक 10 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल,1 सितंबर से पटना के शहरी इलाकों में डीजल से चलने वाली बसों और मिनी बसों पर रोक लगाने का फैसला राज्य सरकार की ओर से लिया गया था।
इसके दायरे में स्कूल बसों को भी रखा गया था। यह नियम पटना नगर निगम के अलावा दानापुर, खगौल एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू होने वाला था। स्कूल संगठनों के विरोध के बाद इस फैसले को परिवहन विभाग ने फिलहाल के लिए टाल दिया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि विभिन्न स्कूल संगठनों से प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए 10 सितंबर तक डीजल बसों पर रोक की कार्रवाई को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। पटना के संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय प्राधिकार और जिला परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है।
स्कूल संगठनों के आवेदनों पर विचार करते हुए परिवहन विभाग द्वारा इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि पटना, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ में स्थित निजी स्कूलों के पास बड़ी संख्या में डीजल से चलने वाली बसें हैं। परिवहन विभाग के इस आदेश के बाद बस चालकों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद परिवहन विभाग ने बसों के परिचालन पर रोक को फिलहाल टाल दिया है।