ट्रफिक नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस हुआ रद्द, 500 से अधिक पर एक्शन, पटना में तो..

By Aslam Abbas 394 Views
2 Min Read

राजधानी पटना में ट्रैफिक नियम तोड़कर गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन शुरु हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों को दरकिनार करके बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही। जिला परिवहन कार्यालय (DTO) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से जून के बीच ट्रैफिक पुलिस ने कुल 988 वाहन मालिकों का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद्द करने का प्रस्ताव भेजा है।

जिला परिवहन कार्यालय ने 578 वाहन मालिकों का डीएल निलंबित करते हुए शोकॉज जारी किया गया है। वहीं, डीटीओ कार्यालय की ओर से लगभग 900 वाहनों को चिन्हित करते हुए उनका निबंधन रद्द करने से पहले शो-कॉज किया गया है। इन वाहन मालिकों से जवाब आने के बाद इनकी समीक्षा करके कार्रवाई की जाएगी। इन वाहन मालिकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी भेजी जा रही है।

डीटीओ से मिली जानकारी के आधार पर बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने या जांच के दौरान वाहन के कागजात और डीएल सही ना पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई होती है। यदि जांच के दौरान डीएल पहले से ही निलंबित पाया जाता है, तो ट्रैफिक पुलिस वाहन मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाती है। ड्राइविंग लाइसेंस को न्यूनतम तीन से छह महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है।

पटना डीटीओ के मुताबिक जिले में अधिकतर युवा लापारवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। डीटीओ ने वाहन मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें डीएल निलंबन और निबंधन रद्द करने जैसी कार्रवाई शामिल हो सकती है।

बीते छह महीने में लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने 30 से अधिक वाहन मालिकों के डीएल रद्द करने की कार्रवाई को मंजूरी दी है। दरअसल, डीएल निलंबित या रद्द करने से पहले लाइसेंसिंग प्राधिकरण दोनों पक्षों को सुनता है, जिसके बाद अंतिम फैसला डीटीओ लेते हैं।

ये भी पढ़ें…वोटर लिस्ट रिवीजन पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, आधा दर्जन से अधिक दलों ने दी चुनौती

TAGGED:
Share This Article