पटना के गांधी मैदान में मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करन पर लगी रोक, DM ने जारी किया फरमान

By Aslam Abbas 283 Views Add a Comment
2 Min Read

गांधी मैदान में सुबह और शाम को टहलने वाले पर रोक लगा दी गई है। पटनावासी अब 14 अगस्त तक गांधी मैदान में मॉर्निंग या इवनिंग वॉक के लिए नहीं जा सकेंगे। पटना जिला प्रशासन की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इसके पीछे का कारण स्वतंत्रता दिवस की तैयारी है।

पटना जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। यह राजकीय समारोह पटना के गांधी मैदान में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। अभी गांधी मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास हो रहा है और आखिरी पूर्वाभ्यास 13.08.2025 को पूर्वाह्न 9:00 बजे होगा।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गांधी मैदान में तत्काल प्रभाव से दिनांक 14.08.2025 तक मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के साथ अन्य प्रयोजनों से आने वाले व्यक्तियों सहित आम लोगों के लिये प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दिनांक 15.08.2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम दर्शकों के प्रवेश के लिए गांधी मैदान खुला रहेगा।

पटना जिला पदाधिकारी ने कहा कि आदेश तत्काल प्रभाव से दिनांक 15.08.2025 तक के लिए प्रभावी रहेगा। जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में केवल संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों के लिए ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति होगी।

बता दें कि हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह का आदेश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे निर्णय लिए जाते हैं। इसी क्रम में हर साल की तरह इस बार भी ऐसा आदेश जारी किया गया है। राजधानीवासियों को अब मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए दूसरे नजदीकी पार्क में 15 दिनों के लिए जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें…पटना में जल्द बनने जा रहा नया बस स्टैंड, इस जिले के लोगों को होगा लाभ..

Share This Article