पटना में 15 अगस्त से चलेगी मेट्रो, PMRC ने जारी की पहली तस्वीर, इस दिन से..

By Aslam Abbas 109 Views Add a Comment
4 Min Read

राजधानी पटना में मेट्रो परियोजना अब अपने पहले पड़ाव पर पहुंच चुकी है। बैरिया स्थित आईएसबीटी से मलाही पकड़ी के बीच मेट्रो का परिचालन 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए तैयारी लगभग अंतिम चरण में हैं। पुणे से तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन सेट पटना पहुंच गई है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन सेट तीन बड़े ट्रकों पर लादकर पुणे से पटना के लिए रवाना किया गया है, जो अगले 10 दिनों में पटना पहुंचने की उम्मीद है। पटना पहुंचने के बाद इसे डिपो में उतारकर टेक्निकल टीम द्वारा असेम्बल किया जाएगा। इस कार्य में करीब 10 दिन का समय लगेगा।

पीएमआरसी (PMRC) ने अपने सोषस मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है। “पटना, क्या आप तैयार हैं? जो कभी दूर का सपना लगता था, अब लगभग आ गया है। हर पटनावासी के लिए गर्व का पल – हमारा पहला और अपना मेट्रो कोच जल्द ही आ रहा है! जी हाँ.. पटना का मेट्रो कोच आ रहा है, और इसके साथ प्रगति, गौरव और संभावनाओं का वादा भी है। यह सिर्फ़ एक मेट्रो ट्रेन से कहीं बढ़कर है – यह हमारे शहर के उत्थान और बिहार के आगे बढ़ने का प्रतीक है। पटना के दिल से, हम एक साथ आगे बढ़ते हैं। मेट्रो सिर्फ़ आ ही नहीं रही है – हमारी उम्मीद भी आ रही है। रुकिए पटना… हम बस कुछ ही पल दूर हैं सपनों से हक़ीक़त तक, योजना से प्रगति तक – हम गति, स्टाइल और स्मार्ट यात्रा के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं! अब और इंतज़ार नहीं। अब और सोचने की ज़रूरत नहीं। तैयार हो जाइए। पटना मेट्रो आने वाली है।

मेट्रो प्रबंधन की माने तो इस महीने के अंत तक पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य रखा है। अगस्त के पहले सप्ताह में मेट्रो के ट्रायल रन की अनुमति मिलने की संभावना है। इसके बाद इसका उद्घाटन कर आम लोगों के लिए परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। जब तक पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) में स्थायी स्टाफ की बहाली नहीं होती तब तक मेट्रो का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा किया जाएगा।

तीन बोगियों वाली इस मेट्रो में करीब 900 यात्रियों की क्षमता होगी। इस रूट पर कुल पांच स्टेशन बन रहे हैं। मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी। हालांकि खेमनीचक स्टेशन का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए शुरू में इसे बाइपास किया जा सकता है। मेट्रो चालू होने के बाद पटना के लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरा होने से राजधानी में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

पटना मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक 0 से 3 किमी तक 15 रुपए तो 3 से 6 किमी तक का किराया 30 रुपए होगा। रेडलाइन की पहली फेज की लंबाई करीब 6.50 किमी है। यानी मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक सफर करने पर यात्रियों को 30 रुपए किराया देना होगा।

मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि पटना मेट्रो का संचालन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे से मेट्रो की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि रेलवे 24 घंटे चलती है और मालगाड़ियां भी चलती हैं जिससे उसे लाभ होता है। जबकि मेट्रो पूरी तरह यात्री सेवा के लिए है। अधिकारियों के मुताबिक पटना मेट्रो से यात्री तेज, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा कर सकेंगे। इससे जाम से भी मुक्ति मिलेगी और लोग शहर में लग्जरी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें…बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आधार और राशन कार्ड के साथ..

Share This Article