पटना NEET छात्रा मौत मामला: रूबी कुमारी का 26 जनवरी अल्टीमेटम, सरकार को खुली चुनौती

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
रूबी कुमारी ने 26 जनवरी तक न्याय नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी
Highlights
  • • पटना में NEET छात्रा की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप • रूबी कुमारी ने सरकार को 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम • दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हॉस्टल तोड़ने की चेतावनी • डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री की चुप्पी पर सवाल • बिहार बंद और बड़े आंदोलन के संकेत

पटना NEET छात्रा मौत मामला में रूबी कुमारी की एंट्री से सियासत गरमाई

पटना NEET छात्रा मौत मामला अब सिर्फ एक संदिग्ध मौत की जांच तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह बिहार की कानून-व्यवस्था, सरकार की संवेदनशीलता और न्याय प्रणाली पर बड़ा सवाल बन चुका है। जहानाबाद की रहने वाली NEET छात्रा की पटना के एक हॉस्टल में हुई संदिग्ध मौत के बाद अब रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया की छोटी बहू रूबी कुमारी ने खुलकर मोर्चा संभाल लिया है।

Contents

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद रूबी कुमारी ने बिहार सरकार को सीधे तौर पर 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि तय समयसीमा में दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाज खुद न्याय करेगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

पटना NEET छात्रा मौत मामला में सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप

पटना NEET छात्रा मौत मामला में ‘केस दबाने’ का आरोप

रूबी कुमारी ने आरोप लगाया कि पटना NEET छात्रा मौत मामला में शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सच्चाई सामने लाने के बजाय दोषियों को बचाने में लगे हुए हैं।

उनका कहना है कि अगर यह मामला किसी बड़े नेता या रसूखदार परिवार से जुड़ा होता, तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती। लेकिन एक आम परिवार की बेटी होने की वजह से मामले को हल्के में लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-news-vijay-sinha-toll-free-number-inspection/

पटना NEET छात्रा मौत मामला पर डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री की चुप्पी पर सवाल

पटना NEET छात्रा मौत मामला में नेताओं की खामोशी पर तीखा हमला

पटना NEET छात्रा मौत मामला: रूबी कुमारी का 26 जनवरी अल्टीमेटम, सरकार को खुली चुनौती 1

रूबी कुमारी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने भावुक लहजे में कहा,
“अगर यही घटना इन नेताओं की अपनी बेटियों के साथ होती, तब क्या ये चुप रहते?”

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस समाज ने भरोसा करके सरकार को वोट दिया, आज उसी समाज की बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।

पटना NEET छात्रा मौत मामला में बुलडोजर नीति पर रूबी कुमारी का वार

पटना NEET छात्रा मौत मामला में हॉस्टल पर बुलडोजर की चेतावनी

सरकार की चर्चित ‘बुलडोजर नीति’ पर तंज कसते हुए रूबी कुमारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार का बुलडोजर अब बंद हो गया है।

उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर 26 जनवरी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे खुद बुलडोजर लेकर उस हॉस्टल को ढहा देंगी, जहां छात्रा के साथ अन्याय हुआ।
रूबी कुमारी ने कहा,
“हमारे पास अपना बुलडोजर है, और हम कार्रवाई करना जानते हैं।”

पटना NEET छात्रा मौत मामला में बिहार बंद और आंदोलन के संकेत

पटना NEET छात्रा मौत मामला में समाज के सड़कों पर उतरने की तैयारी

रूबी कुमारी ने कहा कि जब राजनीतिक हस्तियों से जुड़े मामलों में पार्टियां सड़कों पर उतर आती हैं, तब एक आम बेटी की मौत पर सब चुप क्यों हैं?

उन्होंने इशारा किया कि जरूरत पड़ी तो बिहार बंद, धरना-प्रदर्शन और बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। उनके साथ मौजूद पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला और महिलाओं की टीम ने भी तत्काल और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

पटना NEET छात्रा मौत मामला में बढ़ता सामाजिक दबाव

पटना NEET छात्रा मौत मामला अब सामाजिक आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। रूबी कुमारी ने स्पष्ट किया कि उनका समाज अपनी बहू-बेटियों की सुरक्षा करना जानता है और अब सरकार के भरोसे बैठने का समय खत्म हो चुका है।

उनके बयान से यह साफ हो गया है कि अगर समय रहते न्याय नहीं मिला, तो यह मामला बिहार की राजनीति में बड़ा तूफान बन सकता है।

पटना NEET छात्रा मौत मामला में रूबी कुमारी की एंट्री ने सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 26 जनवरी का अल्टीमेटम, बुलडोजर की चेतावनी और नेताओं की चुप्पी पर सवाल — ये सभी संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह मामला और उग्र हो सकता है। अब सबकी नजरें सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article