पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के रेप-मौत केस में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने इस मामले में 5 लोगों के DNA सैंपल कलेक्ट किए हैं, जबकि जेल में बंद हॉस्टल संचालक मनीष का भी जल्द DNA टेस्ट कराया जाएगा।
- Patna NEET Student Rape Death Case: जहानाबाद में परिजनों के DNA सैंपल, बेऊर जेल में मनीष की जांच की तैयारी
- Patna NEET Student Rape Death Case: छात्रा के कपड़ों से मिला स्पर्म, SIT को सौंपी गई FSL रिपोर्ट
- Patna NEET Student Rape Death Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर लगी मुहर, यौन हिंसा से इनकार नहीं
- Patna NEET Student Rape Death Case: लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष और दारोगा निलंबित
- Patna NEET Student Rape Death Case: SIT की लगातार पूछताछ, परिजनों से कई बार बयान
- Patna NEET Student Rape Death Case: पीड़ित छात्रा के पिता की DGP से 8 बड़ी मांगें
- Patna NEET Student Rape Death Case: इलाज और मौत की वजह पर भी उठे सवाल
फॉरेंसिक जांच में छात्रा के कपड़ों से स्पर्म मिलने की पुष्टि हुई है। यह रिपोर्ट अब SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को सौंप दी गई है, जिससे केस की दिशा और स्पष्ट होती जा रही है।
Patna NEET Student Rape Death Case: जहानाबाद में परिजनों के DNA सैंपल, बेऊर जेल में मनीष की जांच की तैयारी
FSL की टीम ने जहानाबाद पहुंचकर पीड़ित छात्रा की मां, पिता, मामा और भाई का DNA सैंपल कलेक्ट किया है। इसके अलावा, इस केस में जेल में बंद शंभू गर्ल्स हॉस्टल के संचालक मनीष की भी DNA जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम जल्द ही बेऊर जेल जाकर मनीष का सैंपल लेगी, ताकि कपड़ों से मिले स्पर्म के DNA का मिलान किया जा सके।
Patna NEET Student Rape Death Case: छात्रा के कपड़ों से मिला स्पर्म, SIT को सौंपी गई FSL रिपोर्ट
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने 10 जनवरी को पुलिस को कुछ कपड़े सौंपे थे। इन कपड़ों की फॉरेंसिक जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है।
FSL रिपोर्ट के अहम बिंदु
• छात्रा के कपड़ों से स्पर्म मिला
• फॉरेंसिक रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि
• स्पर्म के DNA टेस्ट की तैयारी शुरू
अब पुलिस को जिन लोगों पर शक है, उनके DNA से स्पर्म का मिलान किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद जांच में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/border-2-worldwide-collection-day-3/
Patna NEET Student Rape Death Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर लगी मुहर, यौन हिंसा से इनकार नहीं
FSL रिपोर्ट आने के बाद PMCH की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी मुहर लग गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि यौन हिंसा से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह रिपोर्ट पहले से ही मामले को गंभीर बना रही थी, और अब फॉरेंसिक जांच ने इसे और मजबूत कर दिया है।
Patna NEET Student Rape Death Case: लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष और दारोगा निलंबित
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटना के SSP ने
• चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रोशनी कुमारी
• कदमकुआं थाना के दारोगा हेमंत झा
को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इन दोनों पर केस की शुरुआती जांच में लापरवाही के आरोप लगे हैं।





Patna NEET Student Rape Death Case: SIT की लगातार पूछताछ, परिजनों से कई बार बयान
FSL रिपोर्ट आने से पहले SIT की टीम 5 बार जहानाबाद में पीड़ित छात्रा के घर पहुंची। इस दौरान
• छात्रा के पिता
• ममेरे भाई
• एक ऑटो ड्राइवर
• कुछ अन्य युवकों
से थाने में 3-3 घंटे तक पूछताछ की गई। जांच की इस प्रक्रिया को लेकर परिजनों ने असंतोष भी जताया था।
Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Patna NEET Student Rape Death Case: पीड़ित छात्रा के पिता की DGP से 8 बड़ी मांगें
मृतक छात्रा के पिता ने बिहार के DGP को पत्र लिखकर SIT को निष्पक्ष जांच के निर्देश देने की मांग की है। इसके साथ उन्होंने 8 अहम मांगें भी रखी हैं।
DGP को भेजे पत्र में की गई 8 मांगें
1. 5 जनवरी शाम 5 बजे से 6 जनवरी तक के सभी CCTV फुटेज की FSL जांच
2. हॉस्टल में मौजूद लड़कियों के बयान और उनके मोबाइल के CDR की जांच
3. मकान मालिक मनीष रंजन के पिछले दरवाजे और आसपास की गलियों के CCTV की जांच
4. मनीष रंजन और उसके बेटे के मोबाइल का CDR निकालना
5. हॉस्टल संचालिका नीलम अग्रवाल और बेटे आशु अग्रवाल के मोबाइल CDR की जांच
6. प्रभात हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टरों के मोबाइल CDR की जांच
7. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रोशनी कुमारी की भूमिका की जांच
8. 7 जनवरी को नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि और बयान
Patna NEET Student Rape Death Case: इलाज और मौत की वजह पर भी उठे सवाल
छात्रा के पिता ने सवाल उठाया है कि
• 8 जनवरी तक जांच रिपोर्ट आने के बावजूद ड्रग एब्यूज का इलाज क्यों नहीं हुआ
• 9 जनवरी को ICU में मौजूद डॉक्टर ने वायरल मेनिन्जाइटिस और सिर में खून जमने की बात कही
• फिर किस आधार पर मौत की वजह नींद की दवा बताने की कोशिश की जा रही है
परिजनों का कहना है कि प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल ने छात्रा के पहने कपड़े उन्हें नहीं सौंपे, जबकि वही कपड़े जांच में अहम सुराग साबित हुए।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

