पटना जिले के लोगों को जल्द ही एक नया बस स्टैंड मिलने जा रहा है। दरअसल बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। बताते चलें कि बस स्टैंड निर्माण को लेकर एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान की ओर से सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट का काम पूरा कर लिया गया।
कन्हौली में बस स्टैंड निर्माण की जरूरत, इससे आर्थिक संपन्नता और आवागमन बढ़ने पर अपनी मुहर लगा दी है। इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए करीब 50 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जमीन अधिग्रहण करके रैयतों के बीच 212.16 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण किया जाना है।
बस स्टैंड निर्माण के लिए कन्हौली और परखोद्दीपुर कैनाठी में जमीन की पहचान की गई है। कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण पटना रिंग रोड के पास किया जाएगा। बता दें कि बस स्टैंड निर्माण के लिए कन्हौली में 13 एकड़ और परखोद्दीपुर कैनाठी में 37 एकड़ जमीन की पहचान हुई है।
जमीन की विस्तृत जानकारी नगर विकास एवं आवास विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। सूत्रों के अनुसार जमीन अधिग्रहण वाले हिस्से में कुछ स्ट्रक्चर की पहचान की गई है। निर्माण कार्य के दौरान ये स्ट्रक्चर टूटेंगे और इसके एवज में मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि अभी तक पटना के पश्चिम इलाके दानापुर और बिहटा समेत आसपास के लोगों को दक्षिण बिहार के विभिन्न शहरों में जाने के लिए बस पकड़ने के लिए बैरिया बस स्टैंड आना पड़ता है, लेकिन लोगों को बैरिया पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब कन्हौली में बस स्टैंड बनने से आसपास के इलाकों के लोगों को दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार छपरा, मुजफ्फरपुर, सिवान, गौपालगंज की तरफ जाने वाली बसों को पकड़ने में काफी सहूलियत मिलेगी।
ये भी पढ़ें…पटना से शुरु होगी 18 देशों के लिए विमान सेवा ? संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी