उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, RLM का रह चुका है कार्यकर्ता, पटना SSP ने किया खुलासा..

By Live Bihar 796 Views
2 Min Read

राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने वाले को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता करके इस बात का खुलासा किया है। एसएसपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी वाले शख्स की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सिवान का रहने वाला है।

एसएसपी ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि राकेश कुमार के बारे में शुरुआती जानकारी में पता चला है कि वह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से ही जुड़ा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा के हाल में दिए एक बयान से वह खफा था जिस कारण उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी। हालांकि पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि राकेश का लॉरेंस बिश्नोई के साथ कोई सम्बन्ध नहीं रहा है। फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

बता दें कि दो दिन पूर्व ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई है। उपेेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि उन्हें दो अलग-अलग नंबर से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। धमकी देने वाले ने कहा कि कुशवाहा किसी एक खास राजनीतिक दल पर बोलते रहे तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें…मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1100 की घोषणा जनांदोलनों की जीत-भाकपा माले

Share This Article