पटना, संवाददाता।
पटना रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेल पुलिस पर किए गए हमले के आरोप में किया गया है। रेल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को दबोच लिया। बताया जा रहा है अपराधियों ने परसा रेलवे स्टेशन के पास पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।
इस मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई 8 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद की गई। सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए थे। बाद में स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी माध्यमों की मदद से पुलिस ने 11 तस्करों संतोष कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, श्याम कुमार, दीपू पासवान, रजनीकांत कुमार सहित अन्य को गिरफ्तार किया। इन सभी के पास से लगभग 220 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। रेल पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहां सप्लाई की जा रही थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं? यह कार्रवाई रेल पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

