लगातार बारिश से पटना में बड़ा हादसा, मीठापुर में सड़क धंसने से मचा हड़कंप
पटना में शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। राजधानी के मीठापुर सब्जी मंडी के पास अचानक सड़क धंस गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क के नीचे करीब 10 फुट गहरा गड्ढा बन गया, जिसमें दो गाड़ियां पलट गईं और आसपास की कई गाड़ियां फंस गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
हादसे के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं और सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सड़क महज तीन साल पहले ही बनी थी, लेकिन अब धंस जाने से इसकी टिकाऊपन पर गंभीर संदेह खड़ा हो गया है।
हादसे का दृश्य — 10 फुट गड्ढे में समा गईं दो गाड़ियां
यह हादसा मीठापुर पुल के नीचे दयानंद स्कूल के पास हुआ। जैसे ही बारिश तेज हुई, अचानक सड़क के नीचे की मिट्टी धंसने लगी। देखते ही देखते वहां एक 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिसमें दो पिकअप गाड़ियां गिर गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “भारी आवाज और कंपन के साथ सड़क धंसी, जिससे कुछ पल के लिए लगा कि भूकंप आया है।”
स्थानीय लोगों ने तुरंत गाड़ियों में फंसे सामान को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। थोड़ी देर में नगर निगम, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/https-pm-modi-bihar-mega-event-2025/
प्रशासन की सक्रियता और बंद की गई सड़क
सूचना मिलते ही पटना नगर निगम और पुलिस की टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और ट्रैफिक रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड और आपदा राहत दल (SDRF) की मदद से गाड़ियों को गड्ढे से निकाला गया। फिलहाल सड़क के आसपास का पूरा क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है।
नगर निगम ने कहा कि सड़क धंसने के कारणों की जांच की जा रही है और भू-तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
सड़क निर्माण पर उठे गंभीर सवाल — स्थानीयों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप
स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ था। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी नीचे जमा होता रहा, जिससे मिट्टी कमजोर होकर धंस गई।
एक दुकानदार ने कहा, “तीन साल में सड़क धंस जाए तो समझिए भ्रष्टाचार की नींव मजबूत है, सड़क की नहीं।”
अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में पटना की कई और सड़कों पर भी ऐसे हादसे हो सकते हैं।
पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर उठे सवाल
बारिश के बाद से पटना में जलजमाव, नालियों की बंद स्थिति और टूटी सड़कों ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोगों का कहना है कि “कागजों में विकास दिखाया जा रहा है, लेकिन जमीन पर स्थिति जस की तस है।”
Also Follow Us : https://www.youtube.com/@LIVEBIHARDigitalNetwork