पटना आगजनी और पथराव मामले में बड़ा खुलासा, SSP खुद सामने आकर बोले-7 गिरफ्तार किया, 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

3 Min Read

पटना के अटल पथ पर बीते रात हुए तोड़फोड़ मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल इंद्रपुरी में दो बच्चे के शव मिलने और इस घटना के विरोध में अटल पथ पर पथराव, अगजनी हुई थी। इस घटना पर पटना एसएसपी कार्तिकेयन शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले एक गाड़ी से दो बच्चों की बॉडी मिली थी। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए उसमें आगे कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

एसएसपी ने कहा कि जब तक हत्या का कोई भी प्रमाण नहीं आ जाए, प्रूफ नहीं हो जाए तब तक कार्रवाई नहीं की जा सकती है। परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी। अटल पथ पर जिस तरह से कानून को अपने हाथ में लिया गया है। इसमें कार्रवाई होगी, लोगों को जेल भेजा जाएगा।

एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों ने अटल पथ पर बवाल किया हैं, उनको चिन्हित किया गया है. पहले भी एफआईआर दर्ज हुई थी. फिर एफआईआर दर्ज होगी. इस तरह का धरना प्रदर्शन, उग्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बात रखने के लिए फोरम बना हुआ है. घटना प्लानिंग के तहत की गई है. दो गाड़ियों को आग लगाई गई.

बता दें अटल पथ पर हुई आगजनी पथराव मामले में पुलिस ने 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. 250 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दरअसल 15 अगस्त को दो बच्चों का शव इंद्रपुरी इलाके में एक गाड़ी में मिला था. बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे. घटना कैसे हुई? किसने घटना को अंजाम दिया? यह साफ नहीं हो पाया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजन और स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं।

घटना के विरोध में ये लोग एक बार फिर सोमवार को अटल पथ जाम करने धरना देरै पहुंचे थे, लेकिन अचानक आज भीड़ उग्र हो गई। कई गाड़ियों पर पथराव किया गया. कुछ गाड़ियों को आग के हवाले किया गया। आने-जाने वाले आम लोगों के साथ बदसलूकी की गई. वीवीआईपी गाड़ी को भी निशाना बनाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया था।

ये भी पढ़ें…पत्नी एक लाख रुपए लेकर देवर संग फरार

Share This Article