बिहार के लोग कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं, सिवान में पीएम मोदी ने गिनाई बिहारियों की खासियत

By Team Live Bihar 79 Views
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सिवान में थे. प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इससे बिहार नई ऊंचाइयों को छूएगा. बिहार के लोग खुशहाल जिंदगी व्यतीत करेंगे.सिवान को स्वच्छता और सुविधा का संबल देते हुए ने ₹480 करोड़ की लागत से बनने वाली सीवान सीवरेज नेटवर्क ट्रीटमेंट प्लांट तथा जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी. इससे सिवान को स्वच्छता के साथ ही जल संरक्षण और बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की जमकर तारीफ की. बिहार के लिए बहुत काम हुआ, अभी और बहुत कुछ करना है. इस दौरान उन्होंने बिहारियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वे कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं. पंजे और लालटेन वालों ने हमेशा बिहारियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बिहारवासियों को भरोसा देने आए हैं कि हमने भले ही बिहार के लिए बहुत कुछ किया हो लेकिन आगे बहुत काम करना है.

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ और परिवार का विकास। इनकी राजनीति कुल जमापूंजी यही है कि अपने-अपने परिवारों के हित के लिए यह करोड़ों परिवारों का अहित करने से नहीं चूंकते हैं। बाबा साहेब आंबेडकर भी इस प्रकार की राजनीतिक के खिलाफ थे। इसलिए यह लोग कदम-कदम पर बाबा साहेब का अपमान करते हैं। अभी देश ने देखा कि किस तरह से राजद वालों ने बाबा साहेब का अपमान किया। राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या किया। बिहार में पोस्टर लगे हैं कि बाबा साहेब के अपमान पर माफी मांगों। लेकिन, यह लोग माफी नहीं मांगेंगे। क्योंकि इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़ों और अतिपिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है। राजद और कांग्रेस वाले बाबा साहेब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते है। लेकिन, मोदी बाबा साहेब को अपने दिल में रखता है। बाबा साहेब का अपमान कर वह लोग खुद को बाबा साहेब से भी बड़ा दिखना चाहते हैं। बिहार के लोग बाबा साहेब का अपमान कभी नहीं भूलेंगे। 

Share This Article