गया में प्रशिक्षण के दौरान विमान हादसा, इलाके में मचा कोहराम, दोनों सवार पायलट सुरक्षित, सूचना के बाद पहुंचे अधिकारी

By Aslam Abbas 95 Views
2 Min Read

गयाः गया के बोद्धगया प्रखंड के बगदाहा गांव में प्रशिक्षण के दौरान एक विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना मंगलवार की अहले सुबह की बताई जा रही है, जहां सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट जमीन पर गिर गया। खबरों के मुताबिक एयरक्राफ्ट की इंजन में अचानक खराबी आने की वजह से यह घटना हुई है। हालांकि जांच के बाद बाकी चीजें पता चलेंगी। अचानक एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा। इस माइक्रो एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे।

हादसे के बाद बताया गया कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। बता दें कि प्रशिक्षण देने के लिए ओटीए से माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरा था। इसमें दो पायलट सवार थे। अचानक तेज आवाज के साथ गिरने के बाद गांव में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। गांव के लोगों की मदद से एयरक्राफ्ट को साइड किया गया है। इधर ओटीए गया के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

गौरतलब है की गया के ओटीए में पायलट को प्रशिक्षण दी जाती है। उसी प्रशिक्षण के दौरान ये घटना हुई है। बताते चलें कि इसके पहले भी एक बार और एयरक्राफ्ट अचानक जमीन पर गिर गया था। उस समय भी पायलट सुक्षित थे। घटना के बाद से मौके पर बड़े अधिकारी पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे है।

Share This Article