बिहार में लोगों से मंत्री प्रेम कुमार ने पेड़ लगाने की अपील, एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की

By Aslam Abbas 86 Views
1 Min Read

पटनाः एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पटना जू में बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री ने पेड़ लगाकर बिहार वासियों को अपने मां के नाम एक पेड़ लगाने का संदेश दिया है । मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर इस कार्यक्रम को हम लोग कर रहे हैं और पूरे बिहार के लोगों से आग्रह करेंगे कि वह भी अपने-अपने मां के नाम एक पेड़ लगाए बिहार की अलग-अलग क्षेत्र में खास तौर पर पहाड़ों में नदियों किनारे वृक्षारोपण की कितनी संभावनाएं हैं और क्या-क्या हो सकते हैं इन सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा भी हुई है और आने वाले दिनों में 4 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे । बिहार सरकार भी जल जीवन हरियाली के तहत बिहार में वृक्षारोपण का कार्य कर रही है और ऐसे में दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्रों में ड्रोन हेलीकॉप्टर के जरिए वृक्षारोपण कार्य को किया जाएगा ताकि जलवायु परिवर्तन से जूझ रही दुनिया को उसे बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें…बिहार में पुल गिरने का सिलसिला नहीं रुक रहा, अब किशनगंज में धंसा ब्रिज

Share This Article