प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री मोदी ने एयरबेस पर वायुसेना के पायलटों, तकनीकी स्टाफ और सैनिकों से संवाद किया, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद किए गए भारतीय वायुसेना अभियानों में अहम भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री ने स्वयं इन वीर जवानों से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसे उन्होंने आज पूरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के जवानों के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मुलाकात के बाद देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मजबूत सहयोग मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।

प्रधानमंत्री की यह यात्रा पाकिस्तान के उस झूठे दावे को भी खारिज करती है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने भारत के आदमपुर एयरबेस को हमले में तबाह कर दिया है। पीएम मोदी का विमान जब सुरक्षित रूप से इसी एयरबेस पर उतरा, तो यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से निराधार और झूठा था।
बता दें कि आदमपुर एयरबेस भारत के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों मिग-29 का मुख्य बेस है और यह पाकिस्तान की सीमा के निकट स्थित होने के कारण रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है। यह एयरबेस किसी भी स्थिति में दुश्मन पर तेज़ी से जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता रखता है।
ये भी पढ़ें…बिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकवादी बलबीर सिंह को किया गिरफ्तार