PM मोदी के पटना आगमन से पहले तैयारी तेज, 29 मई को होगा रोड शो

By Aslam Abbas 287 Views
1 Min Read

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो से पहले तैयारी काफी तेज हो गई है। पीएम मोदी का रोड शो पटना एयरपोर्ट से लेकर शेखपुरा मोड़ के रास्ते बेली रोड से गुजरते हुए भाजपा दफ्तर पहुंचेगा। पीएम मोदी का काफिला जेडी विमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के सामने से होते हुए विश्वेसरैया भवन और हाई कोर्ट के रास्ते इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचेंगा।

इसके बाद इनकम टैक्स गोलंबर से पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय तक जाएंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक 32 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। बीजेपी के सभी मोर्चों को रोड शो की सफलता की जिम्मेदारी दी गई है। फिर पीएम मोदी 29 मई को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन, 30 मई को, पीएम मोदी बिक्रमगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी यादव के बेटे का वीडियो हुआ वायरल, रोहिणी आचार्य ने नाम का किया खुलासा..

Share This Article