प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को तोहफा दिया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ईशारों में लालू यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाला करने वाले लोग आज बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
साथ ही पीएम मोदी ने बिहार में उपजने वाले मखाना का भी जिक्र किया। उन्होंने इसे सुपर फूड बताया. उन्होंने कहा, “आपका मखाना आज देश ही नहीं पूरे विश्व में फेमस है. मैं भी 365 में से 300 दिन तो जरुर मखाना खाता हूं। बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है। इससे किसानों को उनकी उपज की ज्यादा कीमत मिलने लगी है। कई कृषि उत्पाद ऐसे हैं, जिनका पहली बार निर्यात शुरू हुआ है. अब बारी बिहार के मखाने की है. इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती तो आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में कहा, “पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे, तब पहले की सरकारें किसानों को उनकी हाल पर छोड़ देते थे. 2014 में जब आपने NDA को आशीर्वाद दिया तो मैंने कहा, ऐसा नहीं चलेगा. NDA सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है. मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान। NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें…PM मोदी की मंच से CM नीतीश लालू परिवार पर गरजे, बोले- 2005 में जो थो..वो लोग कुछ-कुछ..सुनिए