प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर विशेष विमान से पूर्णिया हवाईअड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से भागलपुर आएंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बिहार एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी का बिहार दौरा किसानों के लिए फायदेमंद तो साबित होगा ही। इसके अलावा बिहार को भी कई सौगात मिलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से किसानों के लिए पिछले वर्षों में किए गए कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से देश में कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। हमारे लाखों छोटे किसानों को मिल रही आर्थिक मदद से बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ी है। इसके साथ ही कृषि की लागत कम हुई है और उनकी आय में बढ़ोतरी हुई।
प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘पीएम-किसान योजना’ के तहत किसानों के बैंक खातों में लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं और सरकार के इस प्रयास से किसानों को सम्मान, समृद्धि और नयी ताकत मिली है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और 2025 के बिहार चुनावों से पहले एयरपोर्ट ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ होंगे और रैली में करीब 5 लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि का वितरण और एक जनसभा शामिल होगी. कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें…तमिलनाडु में हिंदी-विरोध का नया दौर