PM मोदी के बिहार दौरे में हुआ बदलाव, अब 29 मई को आएंगे, जानिए अपडेट..

2 Min Read

चुनावी साल में बिहार में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं। प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार होने जा रहा है। हालांकि पीएमी मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पीएम मोदी 30 मई की बजाए 29 को बिहार आ जाएंगे। खबर के मुताबिक पटना में पीएम मोदी जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर सकते हैं।

पटना एयरपोर्ट का करीब 1216 करोड़ रुपये की लागत एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन को बनाने में आई है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के क्रम में 30 मई को विशाल सभा करेंगे। सासाराम के बिक्रमगंज में पीएम मोदी की रैली को काफी अहम माना जा रहा है। रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप  दी गई है।

दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की जोर शोर से तैयारी जारी है। खबर के मुताबिक पीएम मोदी चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। जनता के सामने एनडीए का रोडमैप भी पेश किया जा सकता है। बता दें कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में उन्होंने सभा को संबोधित किया था। संबोधन के दौरान आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की चेतावनी दी गई थी।

सासाराम के बिक्रमगंज में रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। ऐसे में बिहार को करोड़ों रुपये वाली परियोजनाओं के सौगात मिलने की उम्मीद है। पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे, नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट और बिहटा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। अक्टूबर नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है। दोनों गठबंधन चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें…सत्ता और सरकार की तानाशाही के खिलाफ राहुल गांधी की भूमिका प्रशंसनीय- दीपांकर भट्टाचार्य

Share This Article