शारदीय नवरात्रि की पावन बेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा कि यह पावन पर्व भक्ति, साहस, संयम और संकल्प से परिपूर्ण होकर हर नागरिक के जीवन में नई शक्ति और विश्वास का संचार करे। उन्होंने माता के चरणों में नमन करते हुए कहा — “जय माता दी।”
मां शैलपुत्री की पूजा का महत्व
सोमवार का दिन नवरात्रि में मां शैलपुत्री की आराधना को समर्पित है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर प्रार्थना की कि मां शैलपुत्री का स्नेह और आशीर्वाद सभी को उत्तम स्वास्थ्य और सौभाग्य प्रदान करे। उन्होंने बताया कि नवरात्रि न केवल एक धार्मिक पर्व है बल्कि यह शक्ति, करुणा और ज्ञान के विभिन्न रूपों की आराधना का उत्सव है।
भक्ति का पर्व और संगीत की भूमिका
नवरात्रि का उत्सव केवल उपवास और पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भक्ति गीत, गरबा और डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्य भी शामिल हैं, जो पूरे वातावरण को आनंदमय बना देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से लोगों ने भक्ति को संगीत के माध्यम से व्यक्त किया है। इसी कड़ी में उन्होंने पंडित जसराज द्वारा रचित एक भावपूर्ण भजन साझा किया। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने पसंदीदा भजन साझा करें, जिनमें से कुछ को वह आने वाले दिनों में पोस्ट करेंगे।
स्वदेशी मंत्र और आत्मनिर्भर भारत
पीएम मोदी ने नवरात्रि को विशेष बताते हुए कहा कि इस बार यह पर्व GST बचत उत्सव और स्वदेशी मंत्र के साथ नई ऊर्जा लेकर आया है। उन्होंने आह्वान किया कि देशवासी विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयास करें।
पूर्वोत्तर दौरे पर पीएम मोदी
भक्ति और संदेशों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी विकास की राह पर भी आगे बढ़ रहे हैं। सोमवार को वे त्रिपुरा पहुंचेंगे, जहाँ वह माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरे के दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम मोदी का संदेश केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भक्ति, स्वदेशी भावना और विकास के मार्ग को एक सूत्र में पिरोता है। मां दुर्गा की उपासना से लेकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना और पूर्वोत्तर के विकास कार्यों तक, प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया है कि आध्यात्मिकता और प्रगति का संगम ही राष्ट्र को नई दिशा देगा।
मुख्य बिंदु
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
• मां शैलपुत्री की आराधना और नवरात्रि की आध्यात्मिक महत्ता पर बल।
• भक्ति, साहस और संकल्प से जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास की कामना।
• संगीत और भजन को भक्ति का माध्यम बताते हुए लोगों से भजन साझा करने का आह्वान।
• नवरात्रि को GST बचत उत्सव और स्वदेशी मंत्र से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत का संदेश।
• पीएम मोदी त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश दौरे पर — कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे।