पटनाः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान पूरे देश के साथ बिहार में भी धुआंधार हो रहा है। आखिरी चरण के लिए एक जून को मतदान होना है। वहीं आखिरी चरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह और उमंग हम लगातार देख रहे हैं। मैं देश के हर मतदाता का अभिनंदन करता हूं और भारी संख्या में मतदान का आग्रह करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि ये भूमि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की विरासत है, उनकी तपस्या हर बीजेपी कार्यकर्ता की प्रेरण है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम आज पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आने शुरू हो गया है। साथ ही कहा कि जब इंडी गठबंधन वाले ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें मतलब कि एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि पाटलिपुत्र में नया रिकॉर्ड बनेगा और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा।
24 घंटे करता हूं मेहनत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्रा (Patliputra) में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हिंदुस्तान के कोने-कोने में गया हूं, जनता जनार्दन दर्शन करने गया हूं, देशवासियों के आशीर्वाद लेने गया हूं, माताओं-बहनों के सामने सर झुकाने गया हूं, और चारों तरफ से एक ही मंत्र सुनाई देता है, एक ही गूंज सुनाई दे रही है। एक ही विश्वास चारों तरफ प्रकट हो रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि 24 के इस चुनाव में एक तरफ 24 घंटे आपके लिए मेहनत करने वाला मोदी है, दूसरी तरफ 24 घंटे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है।
आत्मनिर्भर बन रहा भारत
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, एक तरफ मोदी है जो 24 घंटे सातों दिन 2047 में विकसित भारत बनाने में जुटा है, जो आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटा है जो 24 घंटो सातों दिन देश को सुरक्षा बढ़ाने में जुटा है, जो चौबीसों घंटे सातों दिन देश को अच्छी सड़कें आधुनिक रेलवे देने में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, इनके पास काम नहीं है समय ही समय है खाली है। इसलिए इंडी गठबंधन दिन हो या रात सिर्फ मोदी को गालियां देने में जुटा है। दिन हो या रात वो वोट बैंक को खुश करने में जुटा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मुसलमानों के आरक्षण के सवाल पर भी विपक्ष को घेरा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश का विकास कर रही है, तो विपक्ष वाले तुष्टिकरण की नीति अपना रहे हैं।
लालटेन युग खत्म हो गया
पीएम मोदी ने राजद (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि एलईडी (LED) का जमाना चल रहा है, और ये यहां लालटेनियां लेकर घूम रहे हैं, एक ऐसी लालटेनियां है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है और चारों तरफ अंधेरा है। उन्होंने कहा कि 30 साल का इतिहास देख लीजिए एक ही घर में रोशनी और चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो, हो जाए उनके घर में रोशनी रहनी चाहिए। इस लालटैनियों ने बिहार में अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है। दूसरे के बेटे बेटियों को ये लोग पूछते नहीं है। इनका सूत्र है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता। पीए मोदी यहीं पर नहीं रुके और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी खूब सुनाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग अपने परिवार के बारे में सोचते हैं, जनता की समस्याओं से इन्हे कोई मतलब नहीं है।
रामकृपाल यादव को वोट देने की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) के पक्ष में प्रचार करते हुए लोगों से भारी बहुमत से जीताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एमपी चुनने का चुनाव नहीं है ये चुनाव देश का पीएम चुनने के लिए है आपका वोट मामूली नहीं है कि आपका वोट इनता वजनदार है इतना ताकतवर है कि आपका वोट देश का पीएम चुनने का है। उन्होंने कहा कि भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश आज पूरे दुनिया में सबसे आंखे मिलकार बात करती है। साथ ही पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सेना (Army) को डराने का काम कर रहे हैं, जबकी मोदी देश को विश्व शक्तिशाली बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे दुनिया में भारत का एक सिरमौर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें…बिहार की 8 सीटों पर कई दिग्गज नेताओं के बीच कांटे की टक्कर, बाहुबलियों की चर्चा भी