लाइव बिहार: पीएम नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. बिहार चुनाव को लेकर कल उनकी चुनावी जनसभा है. पटना के वेटरनरी ग्राउंड में चुनावी आम सभा है, इस चुनाव में आम सभा को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे ग्राउंड को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है और आज सुबह से ही पूरे ग्राउंड की बारीकी से डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड से जांच की जा रही है.
पूरे ग्राउंड के चारों तरफ और ग्राउंड के अंदर बिहार पुलिस के विशेष बटालियन को लगाया गया है, जो 24 घंटे प्रधानमंत्री की रैली खत्म होने तक वहां रहेंगे. प्रधानमंत्री की रैली के लिए एयरपोर्ट से लेकर वेटनरी ग्राउंड तक विशेष सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए ग्राउंड के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कुर्सियां लगाई जाएंगी. और विशेष डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को लगातार तीन दिनों तक प्रधानमंत्री की रैली खत्म होने तक 24 घंटे रहने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों की विशेष टीम लगातार वेटनरी ग्राउंड का दौरा कर रही हैं और प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा की समीक्षा लगातार की जा रही है.