समस्तीपुर के ग्रामीण इलाके में मानव तस्करी से पुलिस के माथे पर बल दो बच्चियों के अपहरण मामले में मां-बेटा सहित तीन धराये
- Advertisement -

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से घर जा रही दो मासूम बच्चियों का अपहरण हो गया था। वारदात के 6 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चियों को बरामद कर लिया। एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इसी गांव के श्याम महतो का पुत्र मोनू कुमार, गन्नौर पासवान का बेटा शत्रुघ्न पासवान और मोनू की मां सीमा देवी के रूप में की गई है। अब इन सभी बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि यह ट्रैफिकिंग का मामला है। दोनों बच्चियों को गलत हाथों में बेचने की तैयारी थी।

सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि शनिवार को चकमहेसी थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से 4 और 3 साल की बच्ची गांव जा रही थी। इसी दौरान दोनों बच्चियों को मोनू व शत्रुघ्न फुसलाकर वहां से लेकर फरार हो गए। गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों युवकों को बच्चियों को पगडंडी के रास्ते ले जाते हुए देखा था।
दोनों बच्चियों के गायब होने की सूचना मिलते ही चकमहेसी थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा शुरू किया तो मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास टोटो से बच्चियों को ले जाते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पूछताछ के बाद षड्यंत्रकारी गिरफ्तार युवक मोनू कुमार की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि यह ट्रैफिकिंग का मामला है। बदमाश बच्चियों को दूसरे स्थान पर ले जाकर बेचने की तैयारी में थे।

डीएसपी ने बताया कि इस इलाके में बच्चियों के ट्रैफिकिंग का यह पहला मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद इलाके में छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से रणनीति भी बनाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। इलाके में सक्रिय ट्रैफिकिंग गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here